Indore BRTS: इंदौर से बीआरटीएस हटने का रास्ता साफ, अदालत ने दी अनुमति

Update: 2025-02-27 09:12 GMT
इंदौर से बीआरटीएस हटने का रास्ता साफ, अदालत ने दी अनुमति
  • whatsapp icon

Indore BRTS : मध्य प्रदेश। इंदौर से बीआरटीएस हटने का रास्ता साफ हो गया है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए बीआरटीएस को हटाने की अनुमति दे दी है। सरकार द्वारा पहले ही घोषणा कर दी गई थी कि, भोपाल की तरह इंदौर से भी बीआरटीएस हटाया जाएगा हालांकि मामला अदालत में होने के कारण इस पर अमल नहीं हो पाया था। महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि, कल (28 फरवरी) से ही बीआरटीएस हटाने का काम शुरू हो जाएगा।

इंदौर में एबी रोड पर बने बीआरटीएस को हटाए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 21 नवंबर 2024 को की थी। मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम यादव ने कहा था कि, "इंदौर का बीआरटीएस हटेगा..जनता को हो रही परेशानी और जनप्रतिनिधियों की मांग पर हम यह निर्णय लेने जा रहे है।"

बता दें कि, इंदौर में बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (BRTS) को लेकर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ में जनहित याचिकाएं लगी थी। इसके पहले मध्यप्रदेश सरकार ने राजधानी भोपाल से बीआरटीएस को हटाया था। अब इंदौर में भी बीआरटीएस को हटाए जाने पर सहमति बन गई है।

राजीव गांधी चौराहे से निरंजनपुर चौराहे तक 11.5 किलोमीटर लंबी बीआरटीएस लेन को हटाने की तैयारी है। इसे भी ठीक उसी तरह हटाया जाएगा जैसे भोपाल में बीआरटीएस को हटाया गया था। साल की शुरुआत में कई चरणों में बीआरटीएस कॉरिडोर को भोपाल से हटाया गया था। उल्लेखनीय है कि, कॉरिडोर के कारण सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या की रिपोर्ट यातायात की समस्या के कारण यह निर्णय लिया गया है।

Tags:    

Similar News