मतांतरण का खुलासा: इंदौर में ईसाई महिलाओं ने बच्चों से कहा - यीशु ही भगवान, राम - कृष्ण की पूजा बंद करो, जमकर हुआ बवाल

Update: 2025-02-17 05:15 GMT

Indore Conversion Case

Indore Conversion Case : मध्य प्रदेश। इंदौर से मतांतरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां करीब 50 बच्चों को एकत्रित कर ईसाई महिलाओं ने बहला फुसलाकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया है। एक कॉलोनी के गार्डन में ही इस तरह की गतिविधि अंजाम दिया जा रहा था। जब हिन्दू संगठनों को इस बात की सूचना मिली तो यहां जमकर बवाल हुआ।

मामला रविवार का बताया जा रहा है। इंदौर के संयोगितागंज इलाके में कुछ ईसाई महिलाएं मैजिक वाहन से 50 बच्चों को लेकर आईं और उनसे प्रार्थना करवाने लगीं। आरोप है कि, इन महलाओं ने बच्चों से कहा कि, यीशु ही तुम्हारे भगवान हैं इसलिए राम और कृष्ण की पूजा बंद कर दो।

जब हिन्दू संगठनों को इस मामले की खबर मिली तो पुलिस के साथ ये लोग मौके पर पहुंचे और कार्यक्रम रुकवा दिया। हिन्दू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। संयोगितागंज पुलिस थाने में नितीन गोयल की शिकायत पर शीला सबरी मैथ्यू, अशुमन, फ्रसीना नेलसन और प्रभा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

जब पुलिस ने बच्चों से पूछताछ की तो पता चला कि, इन लोगों ने बच्चों के लिए किताबें, खिलौने और अन्य तरह के गिफ्ट मंगाए थे। यह भी पता चला है कि, इन लोगों की स्कूल फीस का खर्चा भी यही लोग उठा रहे थे। पुलिस द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News