Shivraj Singh Chauhan: जीतू पटवारी का पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज, बोले - "कुर्सी बदलने से किस्मत नहीं, नजरिया बदलें कृषि मंत्री"

Update: 2025-02-22 12:18 GMT

Jitu Patwari On Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीतू पटवारी ने प्रदेश के कृषि मंत्री पर जोरदार तंज कसते हुए कहा कि जब देशभर के किसान अपनी ही जमीन बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तब मंत्रीजी टूटी हुई कुर्सी को कोस रहे हैं।

पटवारी ने सरकार की कृषि नीति पर हमला बोलते हुए कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी होने का वादा किया गया था, लेकिन वास्तविकता यह है कि किसान दुगना घाटा झेल रहे हैं। एमएसपी पर झूठे वादे, खाद-बीज और बिजली की किल्लत से किसान जूझ रहे हैं, लेकिन मंत्रीजी को ये तकलीफें नजर नहीं आतीं।

उन्होंने एयर इंडिया की हालिया घटना का जिक्र करते हुए व्यंग्य किया और कहा "एयर इंडिया ने कोई गलती नहीं की, सिर्फ कुर्सी बदली है! ताकि, कुर्सी पर बैठकर अपनी किस्मत को कोसने वाले लोग किसानों का दर्द भी समझ सकें।"

पटवारी के इस बयान से प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है।

<blockquote class="twitter-tweetang="hi" dir="ltr">मप्र के साथ देशभर के किसान अपनी ही जमीन बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं! लेकिन, हमारे कृषि मंत्री जी टूटी &quot;कुर्सी&quot; को कोस रहे हैं!<br><br>इनकम डबल नहीं हुई, किसान दुगना घाटा झेल रहे हैं! MSP पर सरकारी झूठ सहन कर रहे हैं! खाद, बीज, बिजली की कमी भी देख रहे हैं!<br><br>लेकिन, लक्जरी लाइफ स्टाइल… <a href="https://t.co/IBjJOOZGBR">pic.twitter.com/IBjJOOZGBR</a></p>&mdash; Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) <a href="https://twitter.com/jitupatwari/status/1893196453822243001?ref_src=twsrc^tfw">February 22, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" data-charset="utf-8"></script>

जानिए पूरा मामला 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की सेवाओं को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी । उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर बताया कि उन्हें भोपाल से दिल्ली जाना था, जहां से उन्हें पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा करनी थी।

इस यात्रा के लिए उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट AI436 में सीट बुक करवाई थी, जिसमें उन्हें सीट नंबर 8C आवंटित हुई। लेकिन जब वे अपनी सीट पर पहुंचे तो वह टूटी हुई और अंदर धंसी हुई थी, जिससे बैठना बेहद असुविधाजनक हो गया। जब उन्होंने इस बारे में विमानकर्मियों से शिकायत की तो उन्हें बताया गया कि मैनेजमेंट को पहले से ही इस खराबी की जानकारी थी और यह सीट टिकट बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं होनी चाहिए थी।

चौहान ने यह भी उल्लेख किया कि सिर्फ उनकी सीट ही नहीं, बल्कि कई अन्य सीटें भी खराब स्थिति में थीं। उन्होंने इस तरह की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर चिंता जाहिर की थी । 

Tags:    

Similar News