मऊगंज: खजराना गांव में विधायक के रात्रि विश्राम पर हंगामा, वक्त बोर्ड की जमीन खाली कराने की चर्चाएं तेज
MP News: मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के चलित विधानसभा कार्यालय के तहत खजराना गांव में रात्रि विश्राम की घोषणा से गांव में हलचल मच गई। विवाद की जड़ वक्फ बोर्ड को आवंटित बहुमूल्य जमीन है, जिसे लेकर पहले से ही दो पक्षों में तनाव बना हुआ है। सामाजिक संगठनों ने इस जमीन के आवंटन को अवैध बताते हुए अतिक्रमण हटाने की मांग तेज कर दी है।
संवेदनशील हालात को देखते हुए विधायक के रात्रि विश्राम की खबर से पुलिस और प्रशासन चौकन्ना हो गया। अंदेशा था कि रातों-रात वक्फ बोर्ड की जमीन खाली कराने की कोई कार्रवाई हो सकती है। इसी कारण प्रशासन ने फौरन कदम उठाते हुए इलाके और आसपास के गांवों से जेसीबी मशीनों को जब्त कर लिया।
इस घटनाक्रम के चलते प्रदर्शनकारियों का आक्रोश और भड़क उठा। विधायक प्रदीप पटेल ने भी धरना स्थल पर बैठकर उनका समर्थन जताया। हालात को काबू में रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया, जबकि प्रशासन पूरी रात स्थिति पर निगरानी बनाए रहा।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विधायक के इस कदम के बाद जमीन विवाद पर प्रशासन और वक्फ बोर्ड का क्या रुख रहेगा। गांव के लोगों और सामाजिक संगठनों ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नजरअंदाज की गईं, तो विरोध और उग्र हो सकता है। इस समय खजराना गांव में सियासी और सामाजिक हलचल अपने चरम पर है।