GIS Bhopal: इन्वेस्टर्स समिट पर कांग्रेस के बयानों से नाराज मोहन सरकार के ये मंत्री, पूछा - क्या आप निवेश के खिलाफ हैं?

Update: 2025-02-23 08:16 GMT

GIS Bhopal : भोपाल। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने जा रहा है। इसके पहले कांग्रेस नेताओं ने इस समिट को लेकर कई बयान जारी किए। इन बयानों पर मोहन यादव सरकार के मंत्री ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कांग्रेस के बयानों की निंदा करते हुए पूछा है कि, क्या कांग्रेस निवेश - रोजगार के खिलाफ हैं?

मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर कहा कि, "हम इस बात से बहुत खुश हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं। वे बागेश्वर धाम में बनने वाले 100 बिस्तरों वाले अस्पताल का शिलान्यास करेंगे... शाम को वे भोपाल पहुंचेंगे, जहां वे विधायकों, सांसदों और निर्वाचित पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। कल (24 फरवरी) वे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे, जहां वे देश-दुनिया के निवेशकों से चर्चा करेंगे।"

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियों पर उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस नेता हमेशा तुच्छ राजनीति करते हैं। यह इन्वेस्टर समिट मध्य प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। क्या जीतू पटवारी और उमंग सिंघार मध्य प्रदेश में रोजगार देने और निवेश लाने के खिलाफ हैं?... उनके बयान मध्य प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात हैं।"

मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का यह बयान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के उस बयान के बाद आया है जिसमें जीतू पटवारी ने कहा था कि, "प्रधानमंत्री जी, मध्य प्रदेश में बीते वर्षों में निवेश के नाम पर बड़ी-बड़ी घोषणाएं हुई। इन्स्टर समिट, रीजनल इंडस्ट्री कॉनालेय और कई मंचों पर हजारों करोड़ रुपए के एमओयू साऊन किए गए लेकिन वास्तविकता यह है कि अधिकतर परियोजनाएं कागजों में ही सिमट कर रह गई हैं।"

जीतू पटवारी का यह बयान उस पत्र का हिस्सा है जो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले लिखा था। 

Tags:    

Similar News