Sehore News: गुटखा की गंदगी देख भड़के सांसद, सीहोर स्टेशन पर खुद उठाया झाड़ू...

Update: 2025-02-27 14:12 GMT

गुटखा की गंदगी देख भड़के सांसद

सीहोर: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद आलोक शर्मा ने अचानक सीहोर रेलवे स्टेशन का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में गुटखा और पान की पीक के दाग़ और फैली गंदगी को देखकर नाराजगी जताई। सफाई व्यवस्था में लापरवाही देखकर उन्होंने स्टेशन मास्टर को कड़ी फटकार लगाई और स्वच्छता को लेकर सख्त निर्देश दिए।

सांसद आलोक शर्मा स्टेशन पर फैली गंदगी देखकर इतने नाराज हुए कि उन्होंने खुद सफाई का जिम्मा उठा लिया। वे बाल्टी लेकर स्टेशन के ब्रिज पर पहुंचे और लोहे की बाउंड्री को साफ करने लगे। पोछा हाथ में लेकर उन्होंने जगह-जगह फैली गंदगी को हटाया और गुटखा की पीक को कपड़े से रगड़कर पूरी तरह साफ कर दिया।

 सांसद आलोक शर्मा ने खुद स्टेशन पर झाड़ू उठाकर सफाई की। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी रेलवे अधिकारी लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और उसे सस्पेंड कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि सीहोर में जिन ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है, उन्हें रुकवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

खबर अपडेट हो रही है...

Tags:    

Similar News