MPPSC Student Protest: 700 पार के नारे के साथ आमरण अनशन पर अभ्यर्थी, पटवारी बोले - तंत्र बदलो नहीं तो सरकार बदल जाएगी

Update: 2024-12-19 15:53 GMT

MPPSC Student Protest : मध्यप्रदेश। इंदौर में लोक सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को सुंदरकांड के बाद अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। लोक सेवा आयोग द्वारा 700 से अधिक भर्ती निकाले जाने समेत कई मांगों को लेकर अभ्यर्थी कड़कड़ाती ठंड में प्रदर्शन कर रहे हैं। इन अभ्यर्थियों को अब कांग्रेस का भी समर्थन मिल गया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी गुरुवार शाम इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने अभ्यर्थियों से मुलाकात कर उनसे शांति पूर्ण और अनुशासित आंदोलन करने की नसीहत दी। जीतू पटवारी ने कहा कि, यदि यह भ्रष्ट-तंत्र नहीं बदला, तो भाजपा की सरकार और मुख्यमंत्री का चेहरा बदल जाएगा! बच्चों को परीक्षा की तैयारी करनी थी, लेकिन दुर्भाग्य से वह आंदोलन कर रहे हैं! राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप को दूर रखते हुए, मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं, "मुख्यमंत्री जी स्टूडेंट्स के दुख और दर्द को सुनें/समझें!"विपक्ष की तरफ से, हम भी आवाज उठाएंगे! सरकार पर दबाव बनाएंगे!

18 दिसंबर से अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। बीती रात कई अभ्यर्थी आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते रहे। 19 दिसंबर की सुबह दोबारा छात्र आयोग के कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए। सरकार की ओर से प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को लेकर अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।

क्या है अभ्यर्थियों की मांग :

इन अभ्यर्थियों की प्रमुख मांग है कि, 

2019 से मुख्य परिक्षा की कॉपी दिखाई जायें एवं मार्कशीट जारी की जाये। 

2025 राज्य सेवा में 700+ और वन सेवा में 100 पदों पर भर्ती निकाली जाये। 

MPPSC में छत्तीसगढ़ PSC जैसे सुधार किये जायें। इसके तहत 87/13 फार्मूला ख़त्म कर 100% भर्ती 100% रिजल्ट का भी प्रावधान किया जाए।

Tags:    

Similar News