मध्यप्रदेश। संत सियाराम बाबा का 110 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने बुधवार को अंतिम सांस ली। सियाराम बाबा के निधन के बाद उनके अनुयायियों में शोक की लहर है। वे बीते कई दिनों से निमोनिया से पीड़ित थे। जानकारी के अनुसार आज शाम उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे।
संत सियाराम बाबा ने 110 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली है। बुधवार शाम नर्मदा नदी के तट पर स्थित आश्रम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सीएम के निर्देश पर डॉक्टर की टीम बाबा की देखरेख कर रही थी। बाबा के निधन के बाद उनके अनुयाई अंतिम दर्शन के लिए एकत्रित हो रहे हैं। बाबा के आश्रम के बाहर अनुयायियों की भारी भीड़ एकत्रित हो रही है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट किया कि, ' प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त, निमाड़ के दिव्य संत पूज्य श्री सियाराम बाबा जी के प्रभुमिलन का समाचार संत समाज सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। धर्म साधना एवं मां नर्मदा की सेवा में समर्पित पूज्य बाबा जी ने असंख्य श्रद्धालुओं के जीवन को दिशा दी। बाबा महाकाल से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने तथा उनके असंख्य अनुयायियों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूँ। संतश्री के चरणों में कोटि-कोटि नमन! ।।ॐ शांति।।'