सतवास: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का मामला, कांग्रेस ने किया थाने का घेराव, परिजन समेत जीतू पटवारी अनशन पर बैठे

Update: 2024-12-29 14:05 GMT

देवास, मध्यप्रदेश। देवास के सतवास थाने में एक युवक की मौत हो गई थी अब इस मामले को लेकर कांग्रेस सरकार को घेर रही है। पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत के कारण थाना प्रभारी आशीष राजपूत को निलंबित कर दिया गया था लेकिन कांग्रेस समेत मृतक के परिजन मुआवजे और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सतवास पहुंचे। यहां परिजनों के साथ मिलकर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया और अनशन पर बैठ गए। हंगामे के चलते युवक का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।

भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी और जयस कार्यकर्ता भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि, युवक की मौत को गंभीरता से लेते हुए पूरे थाना स्टाफ को निलंबित किया जाना चाहिए।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, सुबह से हम एक ही मांग पर डटे हैं, थाने के सभी रिश्वतखोर लोगों को सस्पेंड किया जाए और अनाथ हुए बच्चों को एक करोड़ रुपए का मुजवाजा मिले। मोहन सरकार कितनी सोई हुई है, इसका अंदाजा इस घटना से लग रहा है, कि 24 घंटे होने आए लेकिन सरकार नहीं जागी।

थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से जब पुलिस वालों ने जाने का आग्रह किया तो उन्होंने कहा कि, 'मध्यप्रदेश में क्या दलित समाज में पैदा होना पाप हो गया है! थाने में युवक की हत्या हुई, पूरा थाना रिश्वतखोरी में लगा हुआ है! एसपी इतनी बड़ी घटना के बाद भी निर्णय नहीं कर पा रहे हैं! मैं इस परिवार को न्याय नहीं मिलने तक यहां से नहीं उठूंगा।'

देवास जिले के सतवास थाने में मुकेश पिता गबुलाल हरिजन निवासी ग्राम मालगांव उम्र 35 वर्ष की संदिग्ध मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना एवं मारपीट करने की वजह से मौत हो गई है। परिजन सतवास थाने के सामने धरने पर बैठे है, उनकी मांग है कि उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखाएं उसके बाद ही शव परीक्षण कराएंगे।

Tags:    

Similar News