बांधवगढ़ में बाघ का आतंक: महुआ बीनने गई महिला की मौत, ग्रामीणों में दहशत..

Update: 2025-04-02 13:33 GMT
महुआ बीनने गई महिला की मौत, ग्रामीणों में दहशत..
  • whatsapp icon

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले से एक और मौत हो गई। बुधवार सुबह पनपथा बफर क्षेत्र के चँसुरा बीट में जंगल में महुआ बीनने गई 27 वर्षीय महिला रानी सिंह (पत्नी प्रकाश सिंह) निवासी कोठिया को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

यह घटना न सिर्फ ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश का कारण बनी है, बल्कि पार्क प्रबंधन पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है। चँसुरा बीट के जंगल में झाड़ियों में बाघ छिपा था, तभी उसने महिला पर हमला कर दिया। बाघ के हमले से महिला बुरी तरह घायल हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पार्क प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची।

पार्क प्रबंधन ने नहीं उठाए ठोस कदम

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में यह कोई पहली घटना नहीं है। बीते तीन महीनों में कई ग्रामीणों पर बाघों के हमले हो चुके हैं, लेकिन पार्क प्रबंधन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। पार्क प्रशासन जंगल में जाने वाले ग्रामीणों को सुरक्षा संबंधी सही जानकारी नहीं दे रहा है।

बाघों की निगरानी और ट्रैकिंग को लेकर कोई ठोस उपाय नहीं किए गए हैं। बाघ के लगातार बढ़ते हमलों से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

Similar News