उज्जैन: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

Update: 2024-12-30 08:42 GMT
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने किए बाबा महाकाल के दर्शन
  • whatsapp icon

Ujjain Baba Mahakal : मध्य प्रदेश। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके पहले सोमवार सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महू में आर्मी वॉर कॉलेज में सम्बोधन भी किया था।

उज्जैन में बाबा महकाल के दर्शन कर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने की मेरी लंबे समय से इच्छा थी। अब मैं धन्य महसूस कर रहा हूं। उज्जैन में आज महाकाल मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह मंदिर भारत की आध्यात्मिक चेतना का केंद्र है। यहाँ महादेव से समस्त देशवासियों के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। जय महाकाल!"

महू में आर्मी वॉर कॉलेज में रक्षा मंत्री ने कहा -

महू, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली है। मैं आज इस पुण्यभूमि से, बाबा साहेब को अपनी तरफ से श्रद्धांजलिअर्पित करता हूं। अभी कल ही मैंने अम्बेडकर नगर का दौरा किया। मुझे, पूज्य बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का भी सौभाग्य मिला। मैं देख पा रहा था, कि उस क्षेत्र में एक अलग प्रकार की ही एनर्जी है, एक अलग ही वाइब्रेशन है।

हम सब का प्रयास होना चाहिए, कि हम सब बाबासाहब से कुछ न कुछ सीखे। भारत सरकार भी लगातार, इस बात के लिए कमिटेड है, कि हम इस देश के लोगों को, विशेष कर युवा पीढ़ी को, बाबा साहब के दिए गए मूल्यों और आदर्शो से परिचित कराएं। सरकार ने इसके लिए, पंच तीर्थ का भी विकास किया है।

सीमाई सुरक्षा के साथ-साथ जब भी, देश-दुनिया में कोई दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति उत्पन्न होती है, कोई आपदा आती है, तो हमारी सेना वहां फर्स्ट रिस्पॉन्डर के रूप में कार्य करती है। अभी कुछ समय पहले, गुजरात की बात हो, केरल के वायनाड की बात हो, मणिपुर और उत्तराखंड की बात हो, या इसी तरह केऔर जगहों की बात हो, HADR Activities में हमारी सेनाएँ हमेशा सक्रिय रहती हैं।

आजकल दुनिया एक नए तरीके के तनाव से जूझ रही है। इसमें सीधे युद्ध की स्थिति भले ही उत्पन्न न हो रही हो, लेकिन वॉर लाइक सीटुएशन बहुत ज्यादा देखने को मिल रही हैं। इस युग का जो war है, वो खुद को पीछे रखकर,और टेक्नोलॉजी के योद्धा को सामने करके लड़ा जा रहा है।

Tags:    

Similar News