वीर बाल दिवस: गुरुद्वारे में सीएम मोहन यादव ने टेका माथा, कहा - धर्म की रक्षा के लिए चार साहिबजादों ने दिया बलिदान

Update: 2024-12-26 07:05 GMT

वीर बाल दिवस

Veer Bal Diwas : मध्यप्रदेश। वीर बल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहना यादव ने भोपाल के हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारे में दर्शन किए। सीएम मोहन यादव ने गुरुद्वारे में सिक्ख धर्म के लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि, धर्म की रक्षा के लिए चार साहिबजादों ने बलिदान दिया।

सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए सीएम मोहन यादव ने लिखा - "जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल...आज 'वीर बाल दिवस' के अवसर पर भोपाल में हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारा पहुँच कर मत्था टेका और भारत की शौर्य परंपरा के पर्याय गुरु गोबिंद सिंह जी एवं उनके चारों साहिबजादों के बलिदान को नमन किया। साथ ही चार साहिबजादों के जीवन पर केंद्रित डॉक्युमेंट्री भी देखी। मातृभूमि एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए चारों साहिबजादों का सर्वोच्च बलिदान हम सभी को सदैव प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। वीरों के बलिदान को नमन!"

गुरुद्वारे में सीएम मोहन यादव के साथ सांसद अलोक शर्मा और महापौर समेत कई भाजपा नेता भी मौजूद रहे। गुरुद्वारे में दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने बातचीत भी की।

देखिये तस्वीरें :

 

 

 

Tags:    

Similar News