Chhindwara News: मध्य प्रदेश में भेड़िए का आतंक, दो महिलाओं को बनाया शिकार, आधे घंटे तक चली लड़ाई फिर...

Update: 2024-11-08 10:18 GMT

Two women were attacked by wolf in Chhindwara : छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में भेड़िए का आतंक फिर से शुरू हो गया है। सिंगोड़ी के पास खकरा चौरई गांव में शुक्रवार को खेत में काम कर रही दो महिलाओं पर भेड़िए ने हमला किया है। महिलाओं ने भेड़िये से लगभग एक से आधे घंटे तक लड़ाई की जिसके बाद महिलाओं से भेड़िये को मार डाला। हालांकि की इस लड़ाई में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीड़िता के बेटे राजकुमार डेहरिया ने बताया कि उनकी मां भुजलो बाई (65) दुर्गाबाई के साथ सुबह खेत में काम कर रही थीं। तभी अचानक एक भेड़िए ने भुजलो बाई पर हमला कर दिया, जिससे उनकी आंख बुरी तरह जख्मी हो गई। भेड़िए के अचानक हमले के बाद दुर्गाबाई ने भुजलो बाई को बचाने का प्रयास किया, जिस दौरान भेड़िए ने दुर्गाबाई के हाथ को भी घायल कर दिया।

जानकारी के अनुसार, भेड़िए से लड़ने के दौरान भुजलो बाई ने पास में रखे फावड़े से भेड़िए के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद ही दोनों की जान बच पाई। तुरंत महिलाओं ने अपने परिजनों को सूचना दी, जिन्होंने उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।

ग्रामीणों ने बताया कि, इस घटना के बाद भी वन विभाग की टीम अब तक मौके पर नहीं पहुंची है। भेड़िए को इस इलाके में पहली बार देखा गया है जिसकी वजह से सभी ग्रामीण दहशत में हैं। हालांकि, जिस भेड़िए ने हमला किया था, उसकी मौत हो चुकी है, लेकिन लोगों को आशंका है कि क्षेत्र में और भी भेड़िए हो सकते हैं। फिलहाल वन विभाग का कोई अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा है। पीड़ित परिवार ने मुआवजे की मांग की है।

Tags:    

Similar News