पंजाब में आप को झटका, फिरोजपुर ग्रामीण से उम्मीदवार ने छोड़ी पार्टी

Update: 2022-01-17 11:31 GMT

चंडीगढ़।पंजाब में अगले महीने विधानसभा चुनाव  होने है। चुनाव की तारीख नजदीक है ,ऐसे में दल-बदल की राजनीति भी अपने चरम पर है। सत्ता की सीढ़ी चढ़ने का सपना देख रही आम आदमी पार्टी को आज उस समय बड़ा झटका लगा जब एक उम्मीदवार ने टिकट वापस करते हुए पार्टी को अलविदा बोल दिया। 

पंजाब के सीमावर्ती जिला फिरोजपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने आशु बंगड़ को टिकट दिया था। आशु ने अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में अपने फैसले की जानकारी दी है। अब पार्टी इस सीट पर नया उम्मीदवार घोषित करेगी। आशु बांगड़ ने कहा राघव चड्ढा के अलावा और कोई नेता यहां नहीं है. मैं आप सब को यह बात बताना चाहता हूं कि मैंने बड़ी ही ईमानदारी के साथ आम आदमी पार्टी की सेवा की है. AAP में वॉलंटियर की आवाज को दबाया जा रहा है. पंजाब की लीडरशिप को इग्नोर किया जा रहा है.

Tags:    

Similar News