कांग्रेस ने चुनावी राज्यों में बढ़ाई सक्रियता, दो राज्यों में नियुक्त किए पर्यवेक्षक
नईदिल्ली। आगामी वर्ष 2022 में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने सक्रियता बढ़ा दी है। चुनावी राज्य गोवा और मणिपुर में नए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को गोवा और जयराम रमेश को मणिपुर का पार्टी चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
इसे आगामी विधानसभा चुनाओं की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ नेताओं को राज्यों में होने वाले चुनाओं को लेकर तैनात किया जा रहा है। इस बात की जानकारी सोमवार को कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी।केसी वेणुगोपाल ने बताया, "कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव रणनीतियों और समन्वय की निगरानी के लिए पी चिदंबरम को गोवा में वरिष्ठ एआईसीसी चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।"