छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण में बढ़ोत्तरी, रायपुर में एक स्कूली छात्रा की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग रविवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार एक ही दिन में कोरोना का संक्रमण डेढ़ गुना बढ़ गया। शनिवार को संक्रमण की रफ्तार 0.17 प्रतिशत थी।रविवार को जारी रिपोर्ट में संक्रमण दर 0.27 प्रतिशत हो गई।कोरोना संक्रमित 14 साल की स्कूली छात्रा रविवार सुबह मौत हो गई।
रविवार रात जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 11 जिलों में 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।वहीं 32 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत रिकवर्ड हुए। सबसे ज्यादा 9 मामले राजधानी रायपुर में दर्ज किया। कोरिया जिले में काेविड अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित 14 साल की स्कूली छात्रा रविवार सुबह मौत हो गई । हालांकि डॉक्टर बता रहे हैं कि किशोरी काे जन्मजात दिल की बीमारी थी। मनेंद्रगढ़ के चैनपुर की रहने वाली किशोरी की ट्रूनॉट जांच रिपोर्ट शनिवार शाम कोविड पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उसे देर रात कोविड अस्पताल लाया गया था।