मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से उनके निवास 'सिल्वर ओक' पर मुलाकात की। इसकी जानकारी खुद फडणवीस ने ट्विटर के जरिए दी है। हालांकि फडणवीस ने इस मुलाकात का ब्योरा नहीं दिया है। राकांपा की तरफ से भी इस मुलाकात का ब्योरा नहीं दिया गया है।
इस मुलाकात को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से कोई ब्योरा नहीं दिए जाने से राजनीतिक हलके में कई प्रकार की अटकलें भी लगने लगी हैं। आज की मुलाकात के बाद राज्य में नए राजनीतिक गठबंधन को लेकर भी अटकलें लग रही हैं। इसी तरह सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मेट्रो रेल के कार्यों का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के लिए छपी आमंत्रण पत्रिका से फडणवीस का नाम गायब है, जबकि विधानपरिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर का नाम है। इससे भाजपा नाराज है और भाजपा ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया है। सूत्रों ने बताया कि फडणवीस ने शरद पवार से मिलकर इस बात की शिकायत की है।