अहमदाबाद। गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के एक गांव में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 4 और 3.2 मापी गई। अब तक किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।
जिला मुख्यालय वेरावल से 25 किमी दूर स्थित तलाला गांव में सुबह के समय जब भूकंप के झटके महसूस हुए लोग गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक हुई हलचल से घबराकर लोग जागकर घरों से बाहर निकल आए। गांधीनगर के इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च सेंटर के अनुसार भूकंप के पहले झटके की 4.0 और दूसरे झटके की तीव्रता 3.2 थी। भूकंप के केंद्र लाला से नौ किमी उत्तर-उत्तर-पूर्व में था।