छत्तीसगढ़ में लोगों पर महंगाई की मार, सरकार ने बढ़ाई बिजली की दरें
1 अप्रैल से होंगी लागू;
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिजली महंगी हो गई है। नई दरें 1 अप्रैल से प्रभावी मानी जाएंगी। बिजली नियामक आयोग ने बुधवार को बढ़ोतरी करते हुए नई दरें घोषित कीं। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट 10 पैसे और अन्य उपभोक्ताओं के लिए 15 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। पॉवर कंपनी ने इस संबंध में आयोग को प्रस्ताव भेजा था।
बिजली नियामक आयोग ने पॉवर कंपनी के प्रस्ताव पर विचार कर दरें बढ़ाने का निर्णय लिया। आयोग ने कहा है कि कंपनी ने एक हजार चार करोड़ रुपये घाटे का प्रस्ताव आयोग को भेजा था। आयोग ने इस रकम में से 386 करोड़ रुपये को मान्यकर 2.31 प्रतिशत वृद्धि करने की अनुमति दी । इस वृद्धि के बाद घरेलू उपभोक्ताओं को 10 पैसे प्रति यूनिट और इंडस्ट्री और कर्मिशियल बिजली उपभोक्ताओं के लिए 15 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल से लागू की गई हैं।