हरिद्वार से रवाना हुआ चार धाम के लिए पहला जत्था, स्वामी यतीश्वरानंद रहे मौजूद

Update: 2022-04-30 10:39 GMT

हरिद्वार। चार धाम यात्रा की मई से शुरुआत होने जा रही है। जिसके लिए प्रदेश सरकार ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लिए है। धर्मनगरी हरिद्वार से चार धाम यात्रा के लिए गुजरात से आए श्रद्धालुओं का पहला जत्था शनिवार को माया देवी प्रांगण से रवाना हुआ। यात्रियों को चारधाम रवाना करने के लिए प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद मौजूद रहे। चार धाम यात्रा को लेकर व्यापारी खासे उत्साहित हैं। कारण की दो वर्षों बाद यात्रा का कोरोना के बाद पुनः उत्साह नजर आ रहा है।

बता दें की  03 मई से उत्तराखंड की चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है, जिसके लिए गुजरात से आए यात्रियों का पहला जत्था आज हरिद्वार के माया देवी मंदिर प्रांगण से रवाना हुआ।  पहले जत्थे में गुजरात से आए लगभग 40 लोग शामिल हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश - 

सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि चार धाम यात्रा को जाने वाले यात्रियों का पहला जत्था हरिद्वार के माया देवी प्रांगण से रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री चारधाम यात्रा को लेकर लगातार बैठक ले रहे हैं। उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया है कि प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करेगी और यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका ख्याल रखेगी।

Tags:    

Similar News