हरियाणा में 2.3 तीव्रता का भूकंप, रोहतक रहा केंद्र
-जून माह में चौथी बार हिला हरियाणा
चंडीगढ़/रोहतक। हरियाणा में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए। सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से लोग घबरा गए और आनन-फानन में घरों से बाहर निकले। हालांकि किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन भूकंप का झटका आया है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.3 मापी गई, इसका केंद्र रोहतक रहा। भू-वैज्ञानिकों की ओर से भूकंप का मुख्य केंद्र रोहतक से 15 किलोमीटर दूर पूर्व-दक्षिण क्षेत्र चिह्नित किया गया।
शुक्रवार सुबह पांच बजकर 37 मिनट पर अचानक धरती हिल गई। रोहतक सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। हरियाणा में दो माह की अवधि के भीतर भूकंप से 14वीं बार धरती हिली है। जून में चौथी बार भूकंप के झटके महससू हुए हैं। 12 दिन पहले एनसीआर में आए भूकंप की तीव्रता गति 2.1 मापी गई थी। राहत की बात यह है कि भूकंप के झटकों प्रदेश में जान-माल की हानि नहीं हुई है लेकिन लोगों में दहशत जरूर है।