हरियाणा में इनेलो विधायक अभय चौटाला ने किसान आंदोलन के समर्थन में दिया इस्तीफा

Update: 2021-01-27 12:04 GMT
हरियाणा में इनेलो विधायक अभय चौटाला ने किसान आंदोलन के समर्थन में दिया इस्तीफा
  • whatsapp icon

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में इनेलो के एकमात्र विधायक अभय चौटाला ने बुधवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने अभय का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।  अभय इससे पहले भी 2 बार अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन तकनीकी खामी के चलते उसे स्वीकार नहीं किया गया था। कृषि कानूनों के विरोध में पिछले कई दिनों से ट्रैक्टर यात्रा निकाल रहे अभय चौटाला ने आज पंचकूला में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक की।

इस बैठक के बाद वह विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता और डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा।स्पीकर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। अभय का इस्तीफा होने के बाद अगले छह माह में ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में दोबारा चुनाव होना तय हो गया है।

Tags:    

Similar News