पंजाब में चॉकलेट खाने से बिगड़ी बच्ची की तबीयत, करने लगी खून की उल्टियां

जांच में एक्सपायरी डेट की निकली चॉकलेट;

Update: 2024-04-20 12:06 GMT

लुधियाना।  पंजाब के लुधियाना में एक्सपायर डेट की चॉकलेट खाने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। खून की उल्टियां होने पर बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जो चॉकलेट खाने से बच्ची की तबीयत बिगड़ी है, वह पटियाला से खरीदी गई थी।

बच्ची के रिश्तेदार विक्की ने बताया कि बच्ची राविया लुधियाना से कुछ दिन पहले पटियाला में उनके घर आई थी। जब बच्ची वापस लुधियाना जाने लगी तो उन्होंने बच्ची के लिए एक दुकान से गिफ्ट पैक लिया था, जिसमें कुरकुरे, जूस के अलावा चॉकलेट भी थी। उन्होंने यह सब बच्ची को दिया और वह घर लौट गई।  बच्ची राविया की दादी अंजू देवी ने कहा कि राविया और उसकी बुआ ने चॉकलेट, कोल्ड ड्रिंक और कुरकुरे खाए थे। पहले बुआ की तबीयत खराब हुई, लेकिन उसने दवाई खाई और ठीक हो गई। इस बीच राविया की अचानक से तबीयत बिगड़ गई। उसका पेट खराब हो गया। नाक से खून बहने लगा। इसके बाद उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।

बच्ची की हालत स्थिर 

विक्की ने बताया कि इसका पता चलते ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की। स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम के साथ वे तुरंत उस कन्फेक्शनरी शॉप पर गए, जहां से बच्ची के लिए गिफ्ट की टोकरी खरीदी थी। वहां जाकर पता चला कि उन्हें जो चॉकलेट दी गई थी, वह एक्सपायरी डेट की थी। दुकान में और भी सामान पड़ा था। बच्ची की हालत अभी स्थिर बनी हुई है।

दुकान पर एक्सपायरी डेट का सामान - 

पटियाला में बच्ची के रिश्तेदारों ने इसकी पुलिस को शिकायत की। जिसके बाद मामला सेहत विभाग तक पहुंचा। जिला सेहत अधिकारी डॉ. विजय ने बताया कि पुलिस की सूचना पर विभाग की टीम ने राघोमाजरा में पड़ती उक्त दुकान पर रेड की। वहां से करीब 30 खाने-पीने के सामानों को सीज किया गया है, जिनमें ज्यादातर एक्सपायरी तारीख का सामान है। साथ ही गुलाब जामुन, चॉकलेट समेत विभिन्न खाद्य पदार्थों के सात सैंपल भरे गए हैं।


Tags:    

Similar News