लिएंडर पेस तृणमूल कांग्रेस में शामिल, ममता बनर्जी ने बताया TMC का अर्थ...

Update: 2021-10-29 09:27 GMT

पणजी। भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने आज गोवा में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।  उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली।  ममता बनर्जी ने लिएंडर पेस का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि यह बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है की स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस आज टीएमसी में शामिल हुए है। वे उनके लिए छोटे भाई की तरह हैं।मैं उन्हें तब से जानती हूं जब मैं युवा मंत्री थी और वह युवा थे। ममता बनर्जी गुरुवार से तीन दिनों के गोवा दौरे पर हैं।

उन्होंने आगे कहा की भाजपा उन्हें हिन्दू विरोधी बताती है, जबकि उनके पास उन्हें 'चरित्र प्रमाण पत्र' देने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने अपनी पार्टी के नाम के अक्षरों TMC का मतलब टेंपल, मॉक्स (मस्जिद) और चर्च बताया। तृणमूल लोगों को धार्मिक आधार पर नहीं बांटती, भले ही वे किसी भी मजहब के हो। बता दें की गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य का दौरा कर रही है।  

Tags:    

Similar News