पटियाला जेल में बंद नवजोत सिद्धू हुए बेहोश, राजिंद्रा अस्पताल में भर्ती
पटियाला। जेल में बंद पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की सेहत गुरुवार को अचानक बिगड़ गई। इसके चलते उन्हें पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दूसरा मौका है जब सिद्धू की तबीयत बिगड़ी है। इससे पहले वह पीजीआई में भी उपचाराधीन रह चुके हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू 20 मई से पटियाला जेल में बंद हैं। सिद्धू ने करीब 34 साल पुराने एक रोडरेज केस में सुप्रीम कोर्ट से एक साल की सजा मिलने के बाद खुद को पटियाला कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। सिद्धू पहले से ही कुछ बीमारियों से पीड़ित चल रहे हैं। उनकी दवाई चल रही है। हाल ही में जब जेल के अंदर सिद्धू की तबीयत बिगड़ी थी तो उन्हें पीजीआई में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। इसके बाद डाक्टरों ने सिद्धू के लिए अलग से डाइट प्लान को मंजूरी दी थी। सिद्धू को इस समय डाक्टरों की सलाह पर ही खाना दिया जा रहा है। इसके बावजूद गुरुवार को सिद्धू की तबियत फिर से बिगड़ गई और उन्हें पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों के अनुसार सिद्धू का बीपी सही नहीं था और उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के चलते यहां लाया गया है।