गुवाहाटी। असम, मेघालय, मिजोरम और नगालैंड समेत पूर्वोत्तर के चार राज्यों में कुल 10 विधानसभा सीटों के लिए आज उप चुनाव कराए गए। सभी क्षेत्रों में मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
असम की पांच विधानसभा सीटों के लिए आज उपचुनाव कराए गए। मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक निर्धारित था। असम में शाम पांच बजे तक 69.60 फीसद मतदान होने की सूचना है।भबानीपुर में 74 फीसद, तामुलपुर में 62 फीसद, गोसाईगांव में 76.71 फीसद, थाउरा में 75.07 फीसद तथा मोरियानी में 61.62 फीसद मतदान हुआ है। इनआंकड़ों में कुछ फेरबदल हो सकता है।
मेघालय की तीन सीटों के लिए हो रहे उप चुनाव में शाम पांच बजे तक 78.62 फीसद मतदान हुआ। मावफलांग में 75.97 फीसद, मावरिंगकेनेंग में 74.69 फीसद और राजबाला में 85.71 फीसद मतदान हुआ।दोपहर एक बजे तक मिजोरम की एक मात्र सीट तुरियल में 78.49 फीसद मतदान हुआ। नगालैंड की एक मात्र सीट शेमटर चेसोर के आंकड़े दूरदराज क्षेत्र होने के कारण प्राप्त नहीं हो पाए हैं। देररात तक आंकड़े मिलने की उम्मीद जताई गई है।