IIT BABA: IIT बाबा के होटल में सुसाइड ड्रामा! पुलिस को देख बोले- 'गांजा पीया था, कुछ याद नहीं'

Update: 2025-03-03 15:11 GMT

IIT BABA "GANJA" : प्रयागराज महाकुंभ से सुर्खियों में आए आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह राजस्थान में मादक पदार्थ (गांजा) के साथ पाए गए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह आत्महत्या की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जब टीम मौके पर पहुंची, तो उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ याद नहीं है क्योंकि उन्होंने गांजा पी रखा था। इस घटना के बाद जयपुर पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हालांकि, गांजा की मात्रा कम होने के कारण आईआईटी बाबा को गिरफ्तार नहीं किया गया। डीसीपी साउथ ने इस मामले की पूरी जानकारी साझा की है।

डीसीपी साउथ के अनुसार पुलिस थाना शिप्रापथ, जयपुर दक्षिण को पुलिस कंट्रोल से सूचना मिली कि एक होटल में अभय सिंह नाम का व्यक्ति आत्महत्या की कोशिश कर रहा है। इस पर थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें अभय सिंह मिले। अभय सिंह ने गांजे की एक पुड़िया निकालकर बताया कि उन्होंने गांजा पिया था साथ ही कहा नशे में अगर कोई सूचना दी हो, तो उन्हें उसकी याद नहीं है। पुलिस ने उस पुड़िया को जब्त कर लिया, जिसका वजन 1.50 ग्राम था। चूंकि गांजे की मात्रा कम थी, इसलिए अभय सिंह को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

 विवादों में घिरे हैं अभय सिंह 

कुंभ समाप्त हो चुका है, लेकिन आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कभी उनकी भविष्यवाणियां तो कभी उन पर लगे आरोप सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक न्यूज चैनल की डिबेट के दौरान मारपीट का आरोप लगाया था। अभय सिंह का कहना है कि डिबेट के दौरान उनके साथ बदसलूकी की गई। इसके अलावा, उन्होंने इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।

न्यूज रूम में घुसकर की हाथापाई

आईआईटी बाबा का कहना है कि 28 फरवरी को उन्हें एक न्यूज चैनल ने इंटरव्यू के लिए बुलाया था, जहां उनके साथ बदसलूकी हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग न्यूज रूम के अंदर घुस आए और उनके साथ हाथापाई की। इन लोगों ने जबरन उन्हें एक कमरे में बंद करने की कोशिश की। इसी दौरान वहां मौजूद भगवाधारी स्वामी वेदमूरती नंद सरस्वती ने डंडे से उन पर हमला भी किया।

Tags:    

Similar News