छत्तीसगढ़ के 300 टन चावल से बनेगा प्रभु श्रीरामलला का विशेष भोग

छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि सभी राइस मिलर्स ने पूरे प्रदेश से 300 टन उत्तम गुणवत्ता का चावल एकत्रित किया है जिसे 28 दिसंबर को अयोध्या के लिए रवाना किया जायेगा।

Update: 2023-12-28 07:20 GMT

रायपुर । अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भगवान राम के लिए जो विशेष भोग बनेगा, उसमें भगवान श्रीराम की ननिहाल छत्तीसगढ़ के चावल का उपयोग होगा। यह भोग 300 टन चावल से बनाया जाएगा। छत्‍तीसगढ़ से चावल अयोध्‍या भेजने की तैयारी चल रही है।

छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि सभी राइस मिलर्स ने पूरे प्रदेश से 300 टन उत्तम गुणवत्ता का चावल एकत्रित किया है जिसे 28 दिसंबर को अयोध्या के लिए रवाना किया जायेगा। इसका उपयोग वहां के प्रसाद में होगा। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश से लगभग 300 टन चावल अयोध्या ले जाया जाएगा। इस बड़ी खेप को सीएम विष्णुदेव साय अयोध्या के लिए रवाना करेंगे। राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए छत्तीसगढ़ में काफी उत्साह है। 15 से अधिक अच्छी किस्मों के चावल ट्रकों के जरिये भेजे जाएंगे।

Tags:    

Similar News