बस-बोलेरो में भिड़ंत: बारात से लौट रहीं 4 महिलाओं, 1 युवक की मौत, बिल्हौर-कटरा हाईवे पर सोमवार तड़के पेश आया जानलेवा हादसा…

Update: 2024-11-25 13:29 GMT

हरदोई। बिल्हौर-कटरा राज्य राजमार्ग पर मल्लावां कोतवाली इलाके में बारातियों को लेकर लौट रही बोलेरो और मिनी बस की सोमवार तड़के भिड़ंत हो गई। बोलेरो सवार चार महिलाओं सर्वे युवक की मौत हो गई। बोलेरो सवार पांच बाराती चुटहिल भी हुए हैं।

माधौगंज थाना क्षेत्र के सेउढ़ाई गांव के दिग्विजय की बारात रविवार को कानपुर के शिवराजपुर गई थी। बारात में माधौगंज थाना क्षेत्र के सेउढ़ाई की ही सीमा देवी (40) पत्नी दयाराम, प्रतिभा देवी (32) पत्नी रोहित, प्रतिभा (42) पत्नी छोटेलाल, रामलली (50) पत्नी अनिल कुमार, शुभम (28) पुत्र जसवंत, विमल (40) पुत्र मान सिंह, केशव (12) पुत्र रोहित, शौर्य (10) पुत्र दयाराम, अजय (12) पुत्र पुष्पेंद्र, रामहर्ष (52) गए थे।

सोमवार तड़के सभी बोलेरो से गांव लौट रहे थे। बिल्हौर-कटरा हाईवे पर तड़के तीन बजे के आसपास गौरी चौराहा के पास विपरीत दिशा से आ रही मिनी बस से बोलेरो की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में सीमा देवी, प्रतिभा देवी, प्रतिभा, रामलली और शुभम की मौत हो गई। विमला, केशव, शौर्य, अजय और रामहर्ष घायल हो गए।

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जिनमे चार गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर किया गया। घटना की सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) नृपेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

वर्जन : ’कानपुर में शादी समारोह से लौट रही बोलेरो बिल्हौर-कटरा हाईवे पर सोमवार सुबह मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गौरी चौराहा के पास अनियंत्रित हो कर बघौली से बारातियों को लेकर लौट रही मिनी बस से भिड़ गई। हादसे में बोलेरो सवार 05 की दुखद मृत्यु हो गई। पांच घायल हुए हैं।

मिनी बस में सवार बाराती सुरक्षित हैं। सूचना पर मल्लावां पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य किए। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।’ - नृपेंद्र कुमार, एएसपी (ईस्ट)

Tags:    

Similar News