74 के मोदी: 99 युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया हरदोई में रक्तदान, असीम मिला के 100
प्रभारी मंत्री, युवा मोर्चा जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष ने निकलवाई 'यूनिट' भाजपा राजनीति के साथ सामाजिक मूल्यों के लिए भी 'न्योछावर': असीम अरुण;
हरदोई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के रिकॉर्ड 99 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। पहले जनपद दौरे पर आए प्रभारी मंत्री अरुण असीम जब कुर्ते की बांह समेट ब्लड डोनेशन चेयर पर लेट गए, फिर उसके बाद देर शाम तक ब्लड बैंक में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का तांता नहीं टूटा। हालांकि, कई ऐसे भी रहे, जिन्होंने प्रभारी मंत्री की वाहवाही पाने को नाम तो लिखाया पर ’डोनेशन डिनाई’ कर गए। इसमें पार्टी के एक स्वयंसेवी संगठन प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भी कन्नी काट गए। सांझ ढले युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आकाश सिंह ब्लड बैंक पहुंचे और नाम लिखाने वाले सभी को बुला कर ’यूनिट’ निकलवाईं।
रक्तदान के बाद प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने कहा, दुनिया के सबसे बड़े नेता देश के जन्मदिन पर युवा मोर्चा कार्यकर्ता जिस उत्साह से रक्तदान कर रहे हैं, सिद्ध करता है, भारतीय जनता पार्टी राजनीति ही नहीं, समाज के लिए अपना सब न्यौछावर कर देगी। युवा मोर्चा जनपद प्रभारी (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य) नैमिष त्रिपाठी ने रक्तदान किया। कहा, मोर्चा पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविर कर रहा है। रक्तदान के बाद मोर्चा जिला अध्यक्ष आकाश सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर जिस उत्साह से कार्यकर्ता रक्तदान कर रहे हैं, इस बार हरदोई प्रदेश में अव्वल नंबर होगा, ऐसा प्रतीत होता है।
कहा, कोरोना जैसी महामारी में भी युवा मोर्चा ने रक्तदान किया है और असंख्य जान बचाई। भाजपा जिला महामंत्री सत्येन्द्र राजपूत ने भी रक्तदान किया। जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा, सदस्यता अभियान प्रभारी ओम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर सिंह चौहान, राजेश अग्निहोत्री, जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक, सह प्रभारी सत्यम शुक्ला, युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रखर अग्निहोत्री, जिला उपाध्यक्ष अंशुमान मिश्रा, वीरेंद्र सिंह कार्तिकेय तिवारी, शिवेंद्र सिंह, रजनीश गुप्ता ,जिला मंत्री मयंक सिंह, नगर अध्यक्ष अभिषेक सिंह, गोविंद, मयंक सिंह, पिहानी नगर अध्यक्ष अरुण सेठ, मुकेश अवस्थी, सत्यम शुक्ला, उमंग शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य अग्रे अग्रे... : मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ.आरएस दीपक ने सर्वप्रथम रक्तदान किया। रक्तदान शिविर की व्यवस्था में खुद सीएमओ डॉ. होता राजकुमार, सीएमएस डॉ.जेके वर्मा, डॉ.पवन कुमार, सीएमएस महिला, डॉ.सुबोध कुमार, डॉ.शेर सिंह, डॉ.आदित्य सिंह, डॉ.विवेक वर्मा, ब्लड बैंक स्टाफ में अकील खान, सर्वेंद्र सिंह, आकाशदीप वर्मा, अमन त्रिपाठी, रश्मि दीक्षित, अजय शुक्ला, अमित शर्मा, राजीव दयाराम, हरिराम और रोहित कुमार रहे।
इन सबों ने दान की ’लाइफ यूनिट’ : उदित पाठक, सुबोध शुक्ला, फहीम अहमद, प्रियांशु श्रीवास्तव, देव गुप्ता, अमित सिंह सुरसा, आशुतोष बाजपेई, प्रसंग त्रिवेदी, रीतेश सिंह, मोर्चा मीडिया प्रभारी अनुज मिश्रा, रीना कनौजिया, धर्मेश कुमार, सचिन कुमार, आदित्य वर्मा, रवि राठौर, आकाश विक्रम, ऋषभ त्रिपाठी, रमनदीप, शिवम पाल, मुकुल वर्मा, सुजल, दीपेश सिंह, साहिल सिंह, मो. असलम, मोर्चा जिला महामंत्री भास्कर मौर्य, अनस पठान, जीतेंद्र सिंह, अभिषेक, आशुतोष तिवारी, रचित मिश्रा, अंकित कश्यप, शेर सिंह, आशू शुक्ला, प्रिंस कुमार, राकेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष रवि चौधरी, पार्थ सिंह, सतेंद्र कुमार राजपूत, नृपेंद्र सिंह आदि।
बिलग्राम युवा मोर्चा ने दीं 29 यूनिट : गौरव मौर्य, अंकित यादव, पंकज कुमार कुशवाहा, अमित कुमार मौर्य, अरुण कुमार, संजीव कुमार शर्मा, अक्षत श्रीवास्तव, शिवम कटियार, राम मोहन श्रीवास्तव, ऋतिक राठौर, रजत श्रीवास्तव, विवेक राठौर, विशाल राठौर, मनोज कुमार, सार्थक, अमित कुमार, अमित विश्वास, अमर अर्कवंशी, विमल कुमार, अजीत कुशवाहा, संजीव यादव, मुकेश पाठक, मनोज विश्वास, फुरकान आदि।