Bahraich Voilence: बहराइच हत्याकांड पर अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा, कहा- यूपी में एनकाउंटर नहीं हत्या हो रही

Bahraich Voilence: बहराइच में दो आरोपियों का पुलिस द्वारा एनकाउंटर कर दिया गया l;

Update: 2024-10-17 14:12 GMT

Bahraich Voilence: बहराइच में अभी हाल ही जिस तरह से हिंसा देखने को मिली उसके बाद तो यूपी की राजनीति ने अलग ही मोड़ ले लिया l राज्य में पक्ष और विपक्ष के बीच आए दिन बयानबाजी देखने को मिल रही है l आज बहराइच में रामगोपाल के मुख्य आरोपियों का पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गया l जिसमें दोनों आरोपियों को गोली लग गई है l जिन दो आरोपियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है उनके नाम सरफराज और तालीम है l आज आरोपियों के एनकाउंटर के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपना बयान दिया है l

जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार नाकामी छुपाने के लिए एनकाउंटर कर रही है l उन्होंने कहा कि अगर एनकाउंटर से कानून व्यवस्था बेहतर होता तो यूपी में सबसे बेहतर लॉ एंड ऑर्डर होता l 

एनकाउंटर करना सरकार का नया तरीका बन गया है 

अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि एनकाउंटर करना और नफरत को बढ़ावा देना यह सरकार का नया तरीका बन गया है l ये सब सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए कर रही है l पहले इन्होंने क्षत्रीय को मरवा दिया अब इसको बैलेंस कर रही है l यह अपनी नाकामी छुपाने के लिए एनकाउंटर करवा रही है l अखिलेश यादव ने आगे इस घटना के बारे में कहा कि जो कुछ भी हुआ बेहतर दुखद था l ऐसी घटना समाज में नहीं होनी चाहिए l  अगर किसी की जान गयी है तो उसका दोषी कौन होगा? जब जांच होगी तो बहुत से पुलिस जेल जाएंगे l 

मिल्कीपुर उपचुनाव पर भी बोले अखिलेश 

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग वहां हार रहे हैं l इसी वजह से उन्होंने सभी बीएलओ हटा दिए हैं l उस सीट पर इंटरनल सर्वे में वो लोग हार रहे थे, इसलिए उन्होंने चुनाव टाल दिया है l 

Tags:    

Similar News