सुल्तानपुर: पुलिस को बड़ी कामयाबी, पशु तस्करों का बड़ा गिरोह गिरफ्तार
तस्करों की एक टीम जानवरों को काटकर उनकी पैकिंग करके होम डिलीवरी करती थी तो दूसरी टीम शाम को ग्राहकों से रुपये वसूलती थी।
सुलतानपुर: छुट्टा मवेशियों को शिकार बनाने वाले पशु तस्कर शनिवार को गिरफ्तार कर लिए गए। पकड़े गए लोग क्षेत्र में घूमने वाले जानवरों को निशाना बनाते थे। जानकारी के मुताबिक तस्करों की एक टीम जानवरों को काटकर उनकी पैकिंग करके होम डिलीवरी करती थी तो दूसरी टीम शाम को ग्राहकों से रुपये वसूलती थी।
एसपी के निर्देश पर पुलिस टीमें सक्रिय हुईं और इनोवा कार समेत आधा दर्जन से अधिक गोकश पकड़ लिये गये। इनमें एजाज पुत्र रईश निवासी अमहट अलीगढ़, फैजल खान पुत्र बदरुल खान निवासी अलीगढ़, मोहम्मद भुदसिर उर्फ सनी पुत्र मुजम्मिल निवासी लाला का पुरवा थाना कोतवाली नगर, अरमान पुत्र कज्जन निवासी मनियारपुरकुड़वार,आगारुही पुत्र कल्बे अब्बास निवासी अलीगढ़ ,मेराज अहमद पुत्र फैयाज अहमद निवासी रसौली मोहल्ला कटरा बाराबंकी , सोनू पुत्र कज्जन निवासी मीरापुर शामिल हैं।पकड़े गए लोगों के खिलाफ पहले भी कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हो चुका है।
धनपतगंज थाना क्षेत्र के चंदौर जंगल व बसंतपुर तिवारीपुर गांव के समीप पकड़े गए अभियुक्तों के पास से दो अवैध तमंचा, कारतूस , लगभग पैंतीस हजार रुपए की नगदी,आधा दर्जन से अधिक मोबाइल फोन , जानवरों को पकड़ने और काटने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री , एक इनोवा कार व एक पिकअप आदि बरामद किया गया है।