Priyanka Gandhi: नौकरी न देकर आरक्षण छीन रही BJP, प्रियंका गांधी ने UPPCS परीक्षा को लेकर सरकार पर साधा निशाना
Priyanka Gandhi: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर प्रियंका गांधी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है l;
Priyanka Gandhi: कॉंग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रिलिम्स परीक्षा दूसरी बार स्थगित हो जाने को लेकर सरकार पर हमला बोला है l उन्होंने कहा कि बार बार परीक्षाएं स्थगित और पेपर लीक करके सरकार युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रही है l प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि युवाओं का भविष्य चौपट करना बीजेपी सरकार कि नीति बन गई है l आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UPPCS की परीक्षा दो दिन में कराने के फैसले का प्रतियोगी छात्र विरोध कर रहे हैं l अब तक के शेड्यूल के मुताबिक यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होगी ऐसी बात चल रही है l
प्रियंका गाँधी ने पोस्ट में क्या लिखा
राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने परीक्षा स्थगित मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बीजेपी एक तरफ तो युवाओं का भविष्य चौपट कर रही है l दूसरी तरफ नौकरियां नहीं देकर पिछड़ों, दलितों और वंचितों से आरक्षण का भी अधिकार छीन रही है l’ प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि प्रतियोगी छात्रों का तर्क जायज है कि एक ही परीक्षा दो दिन में होगी तो नॉर्मलाइजेशन की आड़ में स्केलिंग जैसा खेल फिर शुरू होगा l वहीं, यूपी में अधिकारियों की ओर से UPPCS की प्री एग्जाम 7 और 8 दिसंबर को कराने पर बात चल रही है l छात्रों ने इसको लेकर भी मोर्चा खोल दिया है l
प्रतियोगी छात्रों का क्या है कहना
UPPCS परीक्षा के तारीखों में बदलाव और परीक्षा दो दिनों मे कराने वाले मुद्दे को लेकर प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि दो दिन की परीक्षा अवधि में नॉर्मलाइजेशन करना पड़ेगा जो उनके हित में नहीं है l इसके अलावा उनका कहना है कि पहले स्केलिंग के नाम पर जो खेल होता था वही फिर से नॉर्मलाइजेशन की आड़ में शुरू हो जाएगा l