UP News: एक साथ 4 जिलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस- प्रशासन हाई अलर्ट पर

Update: 2025-04-15 12:24 GMT
एक साथ 4 जिलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस- प्रशासन हाई अलर्ट पर
  • whatsapp icon

UP News: उत्तर प्रदेश के चार जिलों में एक के बाद एक बम धमकी भरे ईमेल ने अफसरों की नींद उड़ा दी है। बाराबंकी, अलीगढ़, चंदौली और फिरोजाबाद के डीएम ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

सबसे पहले बाराबंकी डीएम ऑफिस को मेल मिला, जिसमें साफ लिखा था कि दफ्तर को बम से उड़ाया जाएगा। इसके बाद प्रशासन और पुलिस एक्शन मोड में आ गई। फौरन बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और खुफिया टीम पहुंची और चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। डीएम समेत तमाम अधिकारी मौके पर डटे रहे।

इसी तरह अलीगढ़ कलेक्ट्रेट में भी धमकी भरा मेल मिला। यहां आरडीएक्स और आईईडी का जिक्र किया गया था। अलीगढ़ पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए परिसर को खाली करवाया और जांच शुरू की।

चंदौली में भी मेल के ज़रिए डीएम ऑफिस को धमकी मिली। स्थानीय पुलिस और बम स्क्वॉड ने तुरंत परिसर की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। वहीं फिरोजाबाद में भी मेल मिला, हालांकि वहां की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

फिलहाल पुलिस इन सभी धमकी भरे ईमेल्स को गंभीरता से ले रही है और यह जांच की जा रही है कि कहीं ये एक ही शख्स या किसी गैंग की साजिश तो नहीं है। ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिशें जारी हैं। सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Tags:    

Similar News