उत्तर प्रदेश: CM योगी 10 दिन में इस्तीफा दें... नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे - धमकी भरे मेसेज के बाद अलर्ट पर पुलिस

Update: 2024-11-03 04:23 GMT
CM योगी 10 दिन में इस्तीफा दें... नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे - धमकी भरे मेसेज के बाद अलर्ट पर पुलिस

Lucknow Police Custody Death

  • whatsapp icon

उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी मिली है। मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक मेसेज मिला था। इसमें कहा गया है कि, सीएम योगी 10 दिन में इस्तीफा दें... नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे। इस धमकी भरे मेसेज के बाद मुंबई पुलिस ने उत्तरप्रदेश पुलिस के साथ जानकारी साझा की है।

मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आए धमकी भरे मेसेज में कहा गया है कि, 'अगर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दस दिन के अंदर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया तो उनका भी वही हाल किया जाएगा जो बाबा सिद्दीकी का किया था।' मुंबई पुलिस इस मेसेज को भेजने वाले को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है। धमकी भरा मेसेज भेजने वाले के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ को पहली बार जान से मारने की धमकी नहीं मिली है। इसके पहले भी कई बार कॉल, सोशल मीडिया पोस्ट और मेसेज के जरिए सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिलती रही है। उत्तरप्रदेश पुलिस, मुंबई पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के आधार पर अपने स्तर पर जांच कर रही है।

बीते दिनों मुंबई में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। धमकी भरे मेसेज में कहा गया है कि, इस्तीफा न देने पर सीएम योगी का हाल भी बाबा सिद्दीकी जैसा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News