कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर डंपर बाइक सवारों को रौंदा, 3 की मौत
मंगलवार की रात करीब एक बजे डीजे छोड़कर आकाश अपने दोनों साथियों के साथ बाइक से मौदहा लौट रहे थे। जैसे ही तीनों कानपुर-सागर ऩेशनल हाईवे में मदारपुर और नरायच के बीच पहुंचे तो तेज रफ्तार डंपर बाइक सवारों को रौंदते हुए आगे निकल गया।;
हमीरपुर। कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर डंपर ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रौंद डाला। दो युवकों की मौके पर मौत हो गई और तीसरे ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जिले के मौदहा कस्बे के इलाही तालाब मुहाल निवासी आकाश (28) शादी समारोह में डीजे बजाने का काम करता था। वह मंगलवार शाम अपने साथी रोहित (25), शरीफुद्दीन (16) के साथ लोडर में डीजे लेकर महोबा जिले के खन्ना थाना क्षेत्र के एक गांव गया था। लौटते में यह दुर्घटना हुई।
मंगलवार की रात करीब एक बजे डीजे छोड़कर आकाश अपने दोनों साथियों के साथ बाइक से मौदहा लौट रहे थे। जैसे ही तीनों कानपुर-सागर ऩेशनल हाईवे में मदारपुर और नरायच के बीच पहुंचे तो तेज रफ्तार डंपर बाइक सवारों को रौंदते हुए आगे निकल गया। हादसे में तीनों लहूलुहान होकर सड़क पर तड़पने लगे।
हादसे की सूचना पाते ही यूपी-112 मौके पर पहुंची और तीनों को आनन-फानन मौदहा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही रोहित और शरीफुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत पर आकाश को कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। जहां कानपुर पहुंचने से पहले ही टोल प्लाजा के पास रास्ते में आकाश की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया है। मौदहा कोतवाली प्रभारी चन्द्रशेखर गौतम ने बताया कि हादसे में मौदहा कस्बे के तीन युवकों की मौत हुई है। हादसे में भागे वाहन चालक की तलाश कराई जा रही है।