किसान की मेहनत पर बिजली का कहर: शॉर्ट सर्किट से 150 बीघा गेहूं जलकर राख, तेज आंधी ने बढ़ाई मुसीबत...

Update: 2025-04-10 08:44 GMT
शॉर्ट सर्किट से 150 बीघा गेहूं जलकर राख, तेज आंधी ने बढ़ाई मुसीबत...
  • whatsapp icon

पीलीभीत, उत्तर प्रदेश। पूरनपुर तहसील के ग्राम पिपरिया मझरा में बुधवार देर रात एक भयावह हादसा सामने आया, जिसने किसानों की महीनों की मेहनत को पल भर में राख कर दिया। विद्युत लाइन में हुए शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने गांव के खेतों में खड़ी लगभग 150 बीघा गेहूं की फसल को निगल लिया।

स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, रात करीब 10 बजे बिजली के तारों में अचानक तेज़ स्पार्किंग शुरू हुई और फिर देखते ही देखते आग की लपटें गेहूं के खेतों में फैल गईं। गांव के किसानों ने आग को रोकने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन तेज़ हवाओं और आंधी के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक दमकल या प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचती, तब तक लाखों की फसल जलकर राख हो चुकी थी।


घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। एसडीएम पूरनपुर अजीत प्रताप सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और किसानों को हर संभव राहत और मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “आग लगने की सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया। नुकसान का आकलन किया जा रहा है, और प्रभावित किसानों को मुआवज़ा देने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।”

पीड़ित किसानों से बताया कि उन्होंने इस साल अच्छी फसल की उम्मीद लगाई थी, लेकिन आग ने सब कुछ खत्म कर दिया। “अब खेत में सिर्फ राख बची है,” गांव में इस घटना के बाद हाहाकार मचा है। किसानों की आंखों में आंसू हैं, और प्रशासन से त्वरित राहत की उम्मीद भी। 

Tags:    

Similar News