Ghaziabad News: बिना सावधानी के टैटू बनाने से HIV का खतरा, 68 महिलाएं संक्रमित, चार साल में 485 हेपेटाइटिस केस भी मिले
Ghaziabad News : उत्तरप्रदेश। गाजियाबाद में 68 महिलाओं के एचआईवी से संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। संक्रमित महिलाओं में से कई गर्भवती भी थीं। इन महिलाओं ने संक्रमण का कारण टैटू को बताया है। स्वास्थ विभाग के अनुसार एचआईवी के मामले तो सामने आए ही हैं साथ ही साथ यह भी पता चला है कि, टैटू के कारण फैले संक्रमण से 485 हेपेटाइटिस केस भी मिले हैं।
जानकारी के अनुसार, HIV और हेपेटाइटिस ब्लड ट्रांसक्लूजन से फैलने वाली बीमारी है। साल दर साल एचआईवी के केस को लिमिट करने की कोशिश की जा रही है लेकिन टैटू बनाते समय की गई लापरवाही के चलते कई महिलाएं एचआईवी पॉजिटिव हो गईं।
गाजियाबाद में टैटू से हुए HIV के केस काफी चर्चा में हैं। गाजियाबाद जिला महिला अस्पताल ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। जांच में पता चला कि चार सालों में 68 महिलाएं एचआईवी से संक्रमित हुई हैं। इनमें से 20 महिलाओं ने सड़क किनारे या किसी पार्लर में टैटू बनवाना था। एचआईवी काउंसलिंग के दौरान पता चला कि, संक्रमित महिलाओं ने असुरक्षित तरीके से टैटू बनवाया था, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ा। अब ये सभी महिलाएं एड्स संक्रमित हैं।
जानकारों का कहना है कि, सड़क किनारे या बिना लाइसेंस वाले लोग टैटू बनाते समय एक ही निडल का उपयोग कई लोगों के शरीर पर टैटू बनवाने के लिए करते हैं। एक ही निडल का कई बार उपयोग करने से ब्लड ट्रांसफ्यूजन होता है और एचआईवी और हेपेटाइटिस जैसी बीमारियां होती हैं।
उत्तरप्रदेश से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें