रामलला श्रृंगार: बसंत पंचमी पर रामलला का भव्य श्रृंगार, अयोध्या में 40 दिन तक चलेगा रंगोत्सव

रामलला श्रृंगार: बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला का विशेष श्रृंगार किया जाएगा।;

Update: 2025-02-01 16:08 GMT

रामलला श्रृंगार: बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। रामलला को इस दिन बनारसी सिल्क, असम से आए सोने के धागे से बने वस्त्र और आंध्र प्रदेश के कांजीवरम की पीतांबरी धारण कराई जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

अयोध्या में 40 दिन तक चलेगा रंगोत्सव

बसंत पंचमी से अयोध्या के 5000 से अधिक मंदिरों में भगवान और भक्तों के बीच अबीर-गुलाल के साथ होली खेलने की परंपरा शुरू हो जाएगी। यह आयोजन बसंत पंचमी से लेकर होली तक पूरे 40 दिन चलेगा। हर दिन मंदिरों में आरती और पूजन के बाद भगवान को अबीर-गुलाल अर्पित किया जाएगा। हनुमानगढ़ी समेत अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में इस परंपरा को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार राम मंदिर में आयोजित उत्सव का नजारा बेहद खास होगा। श्रद्धालु दर्शन के लिए आएंगे और भगवान को अबीर-गुलाल अर्पित कर अपनी श्रद्धा प्रकट करेंगे।

स्वर्ण जड़ित वस्त्र और भव्य प्रसाद

रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी ने बताया कि बसंत पंचमी से ही होली का त्योहार अयोध्या में शुरू हो जाता है। बसंत ऋतु को शुभ माना जाता है और इसी से शुभ कार्यों की शुरुआत होती है। इस बार रामलला के लिए सोने की कढ़ाई वाले वस्त्र तैयार किए गए हैं, जो उन्हें बसंत पंचमी के दिन धारण कराए जाएंगे। रामलला के लिए विशेष भोग भी तैयार किया जाएगा, जिसमें पूरी, सब्जी, खीर, रबड़ी और अन्य पकवान शामिल होंगे। भगवान को भोग लगाने के बाद यह प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाएगा।

रामलला के मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा

बसंत पंचमी के अवसर पर राम मंदिर के गर्भगृह को फूलों से सजाया जाएगा, जिससे यह उत्सव और भव्य लगे। श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ेंगे और भगवान की भव्य आरती में शामिल होंगे। इस साल यह बसंत पंचमी खास है क्योंकि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार इस भव्य मंदिर में इतनी धूमधाम से यह पर्व मनाया जाएगा। भक्तों को इस शुभ अवसर का बेसब्री से इंतजार है।

Tags:    

Similar News