स्वदेश की खबर का असर: बेईमान चकबंदी लेखपाल सचिन राणा निलंबित, रिटायर्ड सीओ, एसीओ, चकबंदी कर्ता पर अनुशासनिक कार्यवाही

जिलाधीश/उप संचालक चकबंदी ने 08 नवम्बर को किया था लेखपाल को हटाने का आदेश, स्वदेश में प्रमुखता से समाचार प्रकाशन बाद निलंबन आदेश सोमवार को भाकियू को भेजा

Update: 2024-11-12 06:44 GMT

हरदोई। प्रशासन भी बड़ा कारसाज है। हरियावां ब्लॉक के टेनी गांव में चकबंदी के नाम पर लूटबंदी के विरुद्ध भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) 2 सितम्बर से आंदोलनरत हैं। मांग बेईमान चकबंदी लेखपाल सचिन राणा को हटाने संग चकबंदी प्रक्रिया निरस्त करने की है।

प्रकरण में अब अजीब मोड़ आया है। 2 सितम्बर को जिस आरोपी सचिन राणा को हटाए जाने की सूचना चकबंदी विभाग ने जिला प्रशासन को दी थी, उसको हटाए जाने का उप संचालक चकबंदी मंगला प्रसाद सिंह ने 8 नवम्बर को हटाने का आदेश जारी किया था।

लेकिन, चकबंदी प्रक्रिया में प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए सोमवार को चकबंदी लेखपाल का निलंबन आदेश, रिटायर्ड चकबंदी अधिकारी राम स्वरूप दीक्षित, चकबंदी अधिकारी प्रेम प्रकाश भारती और चकबंदी कर्ता अरविंद द्विवेदी पर पर अनुशासनिक कार्यवाही का आदेश भाकियू को सोमवार को भेजा है।

जिलाधीश/ उप संचालक चकबंदी कार्यालय से जारी कार्यालय ज्ञाप के पत्र संख्या और दिनांक को ’ओवर राइट’ किया गया है। संख्या और तारीख बदला जाना एकदम स्पष्ट है। स्वदेश ने सोमवार के अंक में ’2 सितंबर से आंदोलनरत किसानों को मूर्ख बना रहे चकबंदी अधिकारी और प्रशासन’ शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था।

दरअसल, भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने चकबंदी आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी का घेराव किया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ था। हरियावां ब्लॉक के टेनी गांव के चकबंदी लेखपाल सचिन राणा के तबादले की 2 सितंबर को बंदोबस्त अधिकारी (चकबंदी) पीपी उत्तम ने सूचना जिलाधीश और भाकियू को दी थी।

फिर जिलाधीश कार्यालय से 08 नवम्बर को उसी लेखपाल के स्थानांतरण आदेश जारी हुआ। अब उप संचालक चकबंदी मंगला प्रसाद सिंह ने चकबंदी लेखपाल सचिन राणा का निलंबन आदेश जारी किया है। उप संचालक चकबंदी कार्यालय से आगे-पीछे तबादला और निलंबन आदेश जारी होने से बातें होनी हैं और हो रही हैं।

सचिन राणा को पिहानी चकबंदी कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। जिलाधिकारी/ उप संचालक चकबंदी कार्यालय से 08 नवम्बर को निर्गत आदेश में चकबंदी अधिकारी राजीव राणा की जगह हरिशंकर यादव, सहायक चकबंदी अधिकारी आनंद प्रकाश के स्थान पर शकील अहमद, चकबंदी कर्ता आजीवन लाल की जगह हरिओम वर्मा और चकबंदी लेखपाल टेनी सचिन राणा के स्थान पर राहुल दुबे की तैनाती का जिक्र था।


बहरहाल, चकबंदी लेखपाल सचिन राणा के निलंबन और रिटायर्ड सीओ, एसीओ, चकबंदी कर्ता पर अनुशासनिक कार्यवाही पर वरिष्ठ किसान नेता दिलराज सिंह, लखनऊ मंडल अध्यक्ष शिवकुमार सिंह, जिला अध्यक्ष लखनऊ आलोक वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक सिंह चौहान, संगठन मंत्री आशू चौधरी, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप शुक्ला श्यामू, संगठन मंत्री लखनऊ मंडल राहुल मिश्रा, शिवप्रकाश सिंह गुड्डू, ओमपाल सिंह टेनी ने खुशी जाहिर की।

Tags:    

Similar News