हरदोई: कागजों में मार दिए गए हेमराज, जिलाधीश के सामने हुए पेश…

बीडीओ के स्तर से झोल, समाज कल्याण अधिकारी को मिली जांच;

Update: 2024-09-20 13:05 GMT

हरदोई। व्यवस्था की व्यथा के मारों का पारावार नहीं है कोई। अव्वल तो पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना ही दुश्वार है और जो लोग पा रहे हैं उन्हें सिस्टम की बेपरवाही मिलने नहीं दे रही।

पिहानी इलाके के नारी खेड़ा गांव के बुजुर्ग हेमराज भी ऐसे ही दर्द की दवा लेने जिले के सबसे आला हाकिम मंगला प्रसाद सिंह के सामने पेश हो गए। बात रखी तो जिलाधीश चौंक गए।

मामला कुछ यूं है, हेमराज की वृद्धावस्था पेंशन अचानक रुक गई। जनसेवा केन्द्र से पता किया तो मालूम हुआ 25 जून को उसकी मौत हो जाने की रिपोर्ट लगी है, इसीलिए पेंशन बंद हो गई है। बुजुर्ग की बैंक पास बुक जिला मजिस्ट्रेट ने देखी तो मार्च तक वृद्धावस्था पेंशन और पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त अपडेट मिली। समाज कल्याण विभाग को काम पर लगाया गया, अभिलेखों पर नजर दौड़ाई।

पता चला खण्ड विकास अधिकारी पिहानी ने अपनी रिपोर्ट में हेमराज को मृतक बताया है। जिलाधीश मंगला प्रसाद सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को सम्यक जांच का आदेश दिया है। कहा है, गड़बड़ी जिस भी स्तर से हुई हो, कार्यवाही ऐसी हो कि दूसरों को सबक मिले।

Tags:    

Similar News