लव जिहाद: हिंदू लड़की को दिल्ली से लाया, मत परिवर्तन निकाह कराया...
केसरिया हिंदू वाहिनी का हंगामा, एसपी के दखल पर पुलिस ने की पड़ताल;
हरदोई। शाहाबाद इलाके में लव जिहाद का मामला सामने आया है। क्षेत्र के एक गांव का मुस्लिम युवक दिल्ली में पढ़ाता है। वहां से हिंदू नाम वाली छात्रा को गांव लाया और निकाह कर लिया। जानकारी केसरिया हिंदू वाहिनी को हुई तो हंगामा हो गया।
शिकायत पर पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन के आदेश पर कोतवाली पुलिस संबंधित गांव पहुंची और जांच की।
केसरिया हिंदू वाहिनी नेता पवन रस्तोगी के अनुसार, कोतवाली इलाके के दरियापुर बिक्कू गांव का मुस्लिम युवक दिल्ली में एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है। वहीं पढ़ने वाली हिंदू नाम की लड़की को बहका कर गांव लाया और निकाह पढ़ लिया।
चर्चा फैली तो हंगामा बरपा हो गया। पवन रस्तोगी ने पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन से शिकायत की। उन्होंने मत परिवर्तन करवाकर निकाह का आरोप लगाया। एसपी के दखल पर कोतवाली पुलिस दरियापुर बिक्कू गांव पहुंची और संबंधित के घर वालों से पूछताछ की।
बताते हैं कि, लड़की ने दस्तावेज पुलिस को दिखाए और किसी तरह के दबाव से इंकार किया।
नाबालिग हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन करा निकाह करने वाला अरेस्ट
मामले के सामने आने पर पुलिस ने हसन वल्द गुलफाम के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 27 और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध की धारा 3/5(1) में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। मुकदमा केसरिया हिंदू वाहिनी नेता चौक के पवन पुत्र रामसेवक की तहरीर पर लिखा गया है। तहरीर में कहा है, हसन ने नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर धर्म परिवर्तन करा निकाह कर लिया है। केस रजिस्टर होने के बाद सब इंस्पेक्टर रंजीत चौधरी, हेड कांस्टेबल सत्यवीर सिंह, कांस्टेबल गोविंद सिंह और कांस्टेबल ज्योति मौर्य की टीम ने हसन को अरेस्ट कर लिया।