नागिन का बदला: नाग को मारने वाले युवक को डस चुकी चार बार, पढ़िए पूरा मामला…
सहमे घर वालों ने भेजा रिश्तेदारी, महीना बाद लौटा, 3 को फिर गड़ाए ’विषदंत’;
हरदोई। नागिन के बदले के किस्से तो 70-80-90 के दशक की मुंबइया मसाला फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में तो अभी भी देखने को मिल जाते हैं। लेकिन, सवायजपुर क्षेत्र में नाग को मारने वाले युवक के पीछे नागिन सचमुच पड़ गई है।
नागिन युवक को चार बार डस चुकी है। युवक ने नाग-नागिन के जोड़े पर डंडे से हमला कर दिया था, नागिन बच निकली, पर नाग मारा गया। इसके बाद से ही नागिन बार-बार युवक को टारगेट कर डस रही है।
युवक और परिवार अब दहशत में है। नागिन से डरा युवक रिश्तेदारी में चला गया, पर लौटने पर नागिन ने उसे फिर डस लिया
मामला सवायजपुर कोतवाली के देवपुर (बावन ब्लॉक) गांव का है। यहां के आनंद लाल के बेटे चंद्रशेखर (18) को नागिन ने चार बार डसा। चंद्रशेखर ने बताया, उसने खेत में काम करते हुए नाग-नागिन के जोड़े पर डंडा चला दिया था, जिसमें नाग की मौत हो गई थी और नागिन झाड़ियों में छिप गई थी। समय बीता और घटना को भूल गया।
वह 29 अगस्त को खेत जा रहा था कि रास्ते में नागिन ने उसे डस लिया। उसने मेडिकल कॉलेज में इलाज करवाया और स्वस्थ हो गया। दोबारा नागिन ने 15 अक्टूबर को उसे घर में ही सोते समय काट लिया। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया था। स्वस्थ होने के बाद परिजनों को नाग की मौत की जानकारी दी।
चंद्रशेखर के परिजनों ने उसे रिश्तेदारी में भेज दिया, जहां एक महीने रहने के बाद वापस आया। खेत पर जाते नागिन ने 21 नवंबर को तीसरी बार डस लिया, लेकिन समय से इलाज मिलने से बच गया।
परिजनों ने चंद्रशेखर की रखवाली शुरू की और मच्छरदानी में लिटाने लगे। लेकिन 03 दिसंबर को घर में मच्छरदानी में सोते उसे नागिन ने चौथी मर्तबा उंगली में डस लिया। नागिन के लगातार चंद्रशेखर को टारगेट करने से युवक और परिजन ही नहीं, देवपुर वाले भी खौफजदा हैं। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय है।