Mahakumbh: महाकुंभ में आग लगने के कारणों की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश, अवैध सिलेंडर रखने वालों पर होगी कार्रवाई...
महाकुंभ आग हादसा: प्रयागराज। सेक्टर 19 स्थित श्री करपात्र धाम और गीता प्रेस के शिविर में लगी आग की जांच अब मजिस्ट्रेट शिवेंद्र कुमार वर्मा को सौंप दी गई है। वे आग के कारणों की छानबीन करेंगे और साथ ही हुए नुकसान का आकलन भी करेंगे। जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह घटना दिन के करीब चार बजे हुई, जब आग लगी थी। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में 300 से अधिक कॉटेज पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं।
अवैध सिलेंडर रखने वालों पर होगी कार्रवाई
सेक्टर 19 स्थित श्री करपात्र धाम और गीता प्रेस के शिविर में लगी भीषण आग की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट शिवेंद्र कुमार वर्मा को जांच सौंप दी गई है। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट आग के कारण, नुकसान और अन्य पहलुओं की विस्तृत जांच करेंगे। जांच रिपोर्ट के आधार पर भविष्य में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
अवैध सिलेंडर रखने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
आग की घटना के बाद चर्चा में आई यह बात कि कई शिविरों में अवैध रूप से गैस सिलेंडर रखे गए थे। कुछ लोगों ने बिना कनेक्शन के पांच लीटर के सिलेंडर भी रखे थे, जो खतरे का कारण बने। मेलाधिकारी ने अवैध सिलेंडर रखने वालों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं और यह सुनिश्चित करने का वादा किया है कि भविष्य में ऐसा न हो।
शिविरों का पुनर्निर्माण
श्री करपात्र धाम और गीता प्रेस के जलकर राख हो गए शिविरों को पुराने स्वरूप में उसी स्थान पर फिर से बनाया जाएगा। इसके लिए वर्क ऑर्डर जारी किया गया है और निर्माण कार्य 2 दिन के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान, श्रद्धालुओं को अस्थायी शिविरों में शिफ्ट किया जाएगा।
दोनों संस्थाओं के शिविरों का निर्माण विशेष रूप से योग्य कारीगरों द्वारा किया गया था, और वे फिर से वही विशेष निर्माण प्रक्रिया अपनाएंगे।