UP उप चुनाव: सांसद लालजी वर्मा का अंबेडकरनगर पुलिस पर आरोप...मुस्लिम, यादव और कुर्मी जाति के लोगों को धमकाया जा रहा
UP Bypolls : उत्तरप्रदेश। सांसद लालजी वर्मा ने अंबेडकरनगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि, पुलिस मुस्लिम, यादव और कुर्मी जाति के लोगों को धमाका रही है। सांसद लालजी वर्मा ने पुलिस से नाराजगी जताते हुए गनर को छोड़ने की भी बात कही है।
लालजी वर्मा ने पत्र में लिखा कि, "विधान सभा उप चुनाव में पुलिस द्वारा जिस तरह समाजवादी पार्टी के समर्थकों का उत्पीड़न किया जा रहा है उन्हें लाल पर्चा देकर मतदान से वंचित रहने का दबाव डाला जा रहा है विशेष रूप से मुस्लिम, यादव एवं कुर्मी जाति के लोगों को धमकाया जा रहा है। स्वास्थ्य लोकतन्त्र के लिए घातक है। मुझे यह विश्वास था कि आप द्वारा इस उत्पीड़न पर अंकुश लगाया जायेगा। परन्तु आप द्वारा इस उत्पीड़न पर अंकुश लगाने की जगह उसे और अधिक बल दिया जा रहा है अल्पसंख्यक मतदाताओं को अत्यधिक भयभीत किया जा रहा है जिससे मतदान न कर सकें। आप द्वारा भारतीय जनता पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए क्षेत्र में भय पैदा किया जा रहा है। जो कि लोकतन्त्र के लिए घातक है। मैं अपेक्षा करता हूं कि आप इस पुलिस द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न पर अंकुश लगाने की कार्यवाही करेगें। जिससे कि लोग निर्भीक होकर मतदान कर सकें।"
पुलिस से भरोसा समाप्त हो गया :
सांसद ने इसी पत्र में लिखा कि, "पुलिस द्वारा मुरे सुरक्षा हेतु अतिरिक्त गनर उपलब्ध कराने की पेशकश किया गया है इसके लिए धन्यवाद। परन्तु मुझे इसकी आवश्यकत नहीं है। मैं, जो गनर है उसे भी छोड़ रहा हूं क्योंकि पुलिस से भरोसा समाप्त हो गया है।"