राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020: सीएसएन कॉलेज हरदोई में कल ’युवा महाकुम्भ’, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह का होगा ’गुरूतर’ आख्यान...
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह का होगा 'गुरुतर’ आख्यान, राष्ट्रीय मुख्यालय प्रभारी के 'प्रथम आगमन’ पर 'आलोड़ित' हरदोई भाजपा, हर कोई 'अरुण' का 'आलोक' पाने को लालायित... क्या कुछ बन रही तस्वीर;
बृजेश 'कबीर', हरदोई: सिटी का सबसे पुराना डिग्री कॉलेज (केन सोसायटीज नेहरू) शनिवार दोपहर 11 बजे नई शिक्षा नीति पर विमर्श के बहाने पूर्व सांसद/महाधिवक्ता राघवेन्द्र सिंह की सदारत में बड़े सियासी जमावड़े का मंच बनेगा। मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री/राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह और विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री/अवध क्षेत्र प्रभारी संजय राय होंगे। जनपद के आठ विधायकों में सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह 'रानू' और बिलग्राम-मल्लावां विधायक डॉ. आशीष कुमार सिंह 'आशू' के नाम भी गरिमामयी उपस्थिति की श्रेणी में हैं।
युवा महाकुम्भ : बात नई शिक्षा नीति की छाया में भारतीय ज्ञान, परम्परा, संस्कृति के आदान-प्रदान की
युवा महाकुम्भ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के आलोक में गौरवशाली भारतीय ज्ञान, परम्परा, संस्कृति के परस्पर आदान-प्रदान की छात्र/छात्राओं से होगी। मंच से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, यूपी के पूर्व महाधिवक्ता राघवेन्द्र सिंह का गुरुतर मार्गदर्शन मिलेगा। संदेह नहीं है, दोनों नेताओं का अनुभव विशाल और गहरा है, जिससे नई पौध कुछ निचोड़ जीवन और दर्शन का पा सकते हैं। पर, शैक्षणिक कार्यक्रम का मंच अकादमिक हस्ताक्षरों के आलवा राजनीतिक हस्तियों से 'ठसाठस' होने के कुछ संकेत भी निकलने हैं, 'युवा महाकुम्भ' की 'डुबकी' से। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के स्वागत में समूची हरदोई की भाजपा इकाई तत्पर दिखाई दे रही है। विश्वास नहीं हो तो मंच की 'गरिमामयी उपस्थिति' की आगे की फेहरिस्त पर दृष्टि डाल लें।
एमएलसी अशोक अग्रवाल, एमएलसी इंजी. अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह 'बब्बन', जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख संघ के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह 'सेनानी', पालिकाध्यक्ष सुखसागर मिश्र 'मधुर', ब्लॉक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह 'पन्ने', बावन के पूर्व ब्लॉक प्रमुख समीर सिंह, भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य पारुल दीक्षित की गरिमामयी उपस्थिति है। इस श्रेणी में दो ही नाम गैर-राजनीतिक हैं, एक वरिष्ठ पत्रकार अभय शंकर गौड़ और दूसरे उद्यमी सजीव अग्रवाल 'मुन्ना भैया'। मेजबान बतौर पर सीएसएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो.कौशलेंद्र कुमार सिंह, जिलाधीश/प्राधिकृत नियंत्रक मंगला प्रसाद सिंह और नगराधीश/प्रभारी सुनील त्रिवेदी का नाम है न्यौते पर।
रानू का 'मौके पे चौका' किया सीएसएन का 'कोना रिजर्व'
किसी भी बड़े नेता के आने पर आयोजन स्थल सीएसएन कॉलेज होता है तो स्वागत होर्डिंग लगाने की सबसे मुफीद जगह राजधानी रोड और संजय गांधी मार्ग (सर्कुलर रोड) का कॉर्नर होता है। कारण, वीआईपी मूवमेंट सर्कुलर रोड साइड कॉलेज के मुख्य द्वार से ही होता है। लिहाजा, जिस तरह सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह 'रानू' ने 'कोना' सुरक्षित किया है, सभी नेता और कार्यकर्ता इस कॉर्नर की स्वाभाविक ही चाहत रखते हैं। फिर, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री/पार्टी मुख्यालय प्रभारी/राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह जैसी शख्सियत का पहला आगमन हो तो उनकी 'नजर' में कौन नहीं आना चाहेगा, पधारते हुए भी और विदा होते हुए भी।
एक बात और न्यौते में भले सदर सांसद जय प्रकाश रावत और भाजपा प्रदेश मंत्री/जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी का नाम फिलहाल गरिमामयी उपस्थित श्रेणी में नहीं है, पर रानू ने होर्डिंग में उन्हें जगह दी है...। इस आयोजन के दौरान अलग-अलग दिनों में गणमान्य अतिथियों का आगमन होना है। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का कार्यक्रम भी तय है। समापम समारोह के अतिथियों में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी और लविवि के कुलपति प्रो. अलोक कुमार राय रहेंगे। युवा महाकुम्भ में डुबकी लगाने हम भी जायेंगे और ज्ञान-त्रिवेणी की तलछटी से कुछ 'मोती' निकालने का प्रयास करेंगे, जुड़े रहें स्वदेश से।