पीलीभीत: गाइड लाइन को दरकिनार कर PTR के अन्दर दौड़ा मंत्री संजय गंगवार का काफिला, DFO बोले - यह गलत...
उत्तरप्रदेश। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजय गंगवार पर नियमों के उल्लंघन का गंभीर आरोप लगा है। मंत्री संजय गंगवार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे अपनी एस्कार्ट्स और गाड़ियों के काफिले के साथ हूटर बजाते हुए जंगल में घूमते नजर आ रहे हैं। इस मामले को लेकर जब डीएफओ से सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि, जंगल के अंदर इस तरह घूमना गलत है।
पीटीआर के अंदर राज्य मंत्री के काफिले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दिन में बत्ती जलाते कई गाड़ियों के साथ मंत्री पीएटीआर से गुजर रहे थे। गाइड लाइन के खिलाफ मंत्री काफिले के साथ PTR के अन्दर गए। पीलीभीत से MLA हैं राज्य मंत्री संजय गंगवार।
DFO मनीष ने कहा कि, 'वायरल वीडियो के बारे में उच्च स्तर पर बात की गई है। दिन में बत्ती जलाने के साथ एंट्री करना अवैध है। इस तरह से जंगल में घुसना पूरी तरह अवैध और गलत है। मंत्री संजय गंगवार पीलीभीत टाइगर रिजर्व से चुका स्पॉट पहुंचे थे।
देखिए वीडियो :