Varanasi Rape Case: वाराणसी पहुंचते ही पीएम मोदी ने की रेप मामले पर अधिकारियों से चर्चा, कहा - भविष्य में न हो ऐसी घटना

Update: 2025-04-11 05:22 GMT
वाराणसी पहुंचते ही पीएम मोदी ने की रेप मामले पर अधिकारियों से चर्चा, कहा - भविष्य में न हो ऐसी घटना

Varanasi Rape Case : वाराणसी पहुंचते ही पीएम मोदी ने की रेप मामले पर अधिकारियों से चर्चा

  • whatsapp icon

उत्तप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। उनका विमान शुक्रवार सुबह ही एयरपोर्ट पर लैंड हुआ है। विमान से उतारते ही पीएम मोदी ने वाराणसी के वरिष्ठ अधिकारियों से जवाब तलब। पीएम मोदी ने अधिकारियों से वाराणसी रेप घटना का अपडेट लिया। इस मामले पर चिंता दिखाते हुए उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश भी दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी दौरे के दौरान एयरपोर्ट पर उतरते ही वाराणसी के पुलिस आयुक्त IPS मोहित अग्रवाल, आयुक्त IAS कौशल राज शर्मा और जिलाधिकारी IAS एस. राज लिंगम से कुछ दिन पूर्व शहर में घटी एक बलात्कार की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सभी दोषियों को चिह्नित करते हुए उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने हेतु और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इस हेतु व्यापक व्यवस्थाएं करने हेतु निर्देशित किया।

बता दें कि, वाराणसी में बीते दिनों गैंगरेप का मामला सामने आया था। 19 वर्षीय युवती के साथ 23 लड़कों ने सात दिन तक गैंगरेप किया था। परिजनों ने युवती के गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवाई थी। इसके बाद पुलिस द्वारा पीड़िता का रेस्क्यू किया गया। आरोप है कि, युवती को नशीली दवा दी गई। इसके बाद अलग - अलग होटल में उसके साथ गैंगरेप किया गया।

बताया जा रहा है कि, इस मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पीड़िता 29 मार्च को कुछ लड़कों के साथ बाहर गई थी। जब वह वापस नहीं आई तो 4 अप्रैल को उसके परिजनों ने शिकायत की। इसके बाद 6 अप्रैल को पीड़िता के परिजनों ने थाने में गैंगरेप की शिकायत दर्ज करवाई।

Tags:    

Similar News