कड़ी सुरक्षा के बीच सपा विधायक इरफान सोलंकी न्यायालय में पेश हुए

वे एक घर में आगजनी मामले सहित अन्य मामलों सपा विधायक इरफान सोलंकी वर्तमान में महाराजगंज जनपद की जेल में बंद हैं।;

Update: 2024-01-11 10:18 GMT
कड़ी सुरक्षा के बीच सपा विधायक इरफान सोलंकी न्यायालय में पेश हुए
  • whatsapp icon

कानपुर। आगजनी एवं आचार संहिता समेत अन्‍य कई मामले में जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान को गुरुवार दोपहर कड़ी सुरक्षा के बीच कानपुर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय में पेशी के दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा रही। समर्थकों से विधायक ने कहा कि मेरे अल्लाह को हर चीज की खबर है और इंसाफ होकर रहेगा।

वे एक घर में आगजनी मामले सहित अन्य मामलों सपा विधायक इरफान सोलंकी वर्तमान में महाराजगंज जनपद की जेल में बंद हैं। जहां से उन्हें न्यायालय में पेशी के लिए गुरुवार को भारी पुलिस बल सुरक्षित लेकर आई और न्यायालय में पेश किया। इस दौरान न्यायालय परिसर में उनके परिवार के सदस्य और समर्थक भी पहुंचे। 

Tags:    

Similar News