Lucknow Bajpai Puri shop: लखनऊ की मशहूर बाजपेई पूड़ी शॉप पर अचानक GST का छापा, टैक्स अनियमितता की जांच कर रही टीम

Lucknow Bajpai Puri shop : उत्तरप्रदेश। लखनऊ की मशहूर बाजपेई पूड़ी शॉप पर GST टीम द्वारा का छापा डाला गया है। यह दुकान हजरतगंज थाना क्षेत्र में स्थित है। GST टीम की जांच-पड़ताल से हड़कंप मच गया। लखनऊ की फेमस पूड़ी शॉप पर टैक्स अनियमितता की आशंका है।
लखनऊ की मशहूर वाजपेई पूड़ी भंडार पर शुक्रवार को GST विभाग ने अचानक छापा मारा है। हजरतगंज स्थित इस फेमस दुकान पर जांच टीम ने पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने दुकान को सील करते हुए वहां मौजूद मशीनें जब्त कर लीं हैं। टीम द्वारा रोजाना के ट्रांजैक्शन की बारीकी से जांच की जा रही है। लखनऊ की सबसे चर्चित और भीड़भाड़ वाली दुकानों में शामिल वाजपेई पूड़ी भंडार पर हुई इस कार्रवाई से इलाके में हलचल मच गई है।
जीएसटी टीम पिछले पांच साल का हिसाब किताब देख रही है। रिकॉर्ड में भारी गड़बड़ी पाई। बिक्री के मुकाबले जीएसटी का भुगतान बेहद कम किया गया है। जांच दाल द्वारा दुकान के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है। चार सदस्यीय टीम ने बिलिंग मशीन समेत कुछ दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए हैं। इस दुकान के बाहर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।